Jul 18, 2024, 11:16 PM IST

कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरूआत

Sumit Tiwari

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरु होने जा रहा है.

कावड़िए भगवान शिव को प्रसंन्न करने के लिए गंगा नदी से जल भरकर शिव जी का अभिषेक करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते है कि कावड़ यात्रा की शुरूआत कैसे हुई थी, और सबसे पहले कौन कावड़ लेकर आया था.

पौराणिक मान्यताएं ये बताती है कि कावड़ यात्रा की शुरूआत भगवान परशुराम ने की थी. 

 उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर से गंगा नदी का जल भरकर यूपी के पुरा में स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक किया था. 

एक कथा के अनुसार सबसे पहले कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रवण कुमार थे.

कुछ मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा की शुरूआत शिव जी के परम भक्त लंकापति रावण ने की थी. 

कथा ये भी प्रचलित है कि समुद्र मंथन ने निकले विष को पीने के बाद उसके प्रभावों को दूर करने के लिए

सभी देवी-देवताओं ने देवादिदेव महादेव का गंगा जी के शीतल जल से अभिषेक किया था.