Jul 25, 2024, 12:09 AM IST

भगवान शिव को सावन का महीना ही क्यों है प्रिय?

Rahish Khan

सावन भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिव को सावन का महीना ही क्यों प्रिय था.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की आरधाना के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र होता है. 

मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए सावन सोमवार के व्रत रखे थे.

इस महीने माता पार्वती ने घोर तपस्या के कारण ही भगवान शिव को पाया था. 

कहते हैं इसीलिए भगवान शिव को सावन का महीना अधिक प्रिय है. 

ऐसी मान्यता है कि इस महीने व्रत रखने वाले व्यक्ति को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कहा जाता है कि सावन में ही भगवान शिव धरती पर आए थे और अपने सुसराल गए थे.

हिंदू पंचाग के अनुसार इस महीने को श्रावण मास कहा जाता है. 

इस महीने की शुरूआत में चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होते हैं. इसी कारण इस महीने का नाम श्रावण मास कहा गया.