Jul 12, 2024, 05:38 PM IST

Sawan Somwar 2024: सावन में इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक

Aditya Katariya

इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.

सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में शिवलिंग का जलाभिषेक करना अनिवार्य होता है. ऐसा करने से पापों का नाश होता है और हर मनोकामना पूरी होती है.

आज हम आपको बताएंगे कि सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर किन चीजों से जलाभिषेक करना चाहिए.

सावन के पहले सोमवार को कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.

स्नान के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.

पहले सोमवार को गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे करियर और बिजनेस में मनचाही सफलता मिलती है.

भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर दही या पंचामृत से अभिषेक करें। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह भी मजबूत होता है.

ध्यान रखें कि कभी भी सीधे खड़े होकर जलाभिषेक न करें और भूलकर भी तेजी से जल न डालें.

शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए हमेशा तांबे या पीतल के लोटे का इस्तेमाल करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.