May 15, 2024, 03:54 PM IST

महाभारत के इस खलनायक की यहां करते हैं पूजा, मानते हैं पूरी होगी हर मनोकामना

Smita Mugdha

महाभारत में शकुनि का किरदार सबसे दुष्ट और खल चरित्रों में से एक है. 

हिंदू धार्मिक मान्यताओं में शकुनि की दुष्टता की वजह से सम्माननीय स्थान नहीं दिया गया है. 

भारत में ही एक ऐसी भी जगह है जहां शकुनि मामा की पूजा होती है और उनका एक मंदिर भी है. 

केरल के कोल्लम में मौजूद मंदिर में मामा शकुनि की पूरी विधि विधान के साथ पूजा की जाती है. 

महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद शकुनि को पश्चाताप हुआ और वह शिव भक्ति में डूब गया था. 

भगवान शिव प्रसन्न हुए और उसे दर्शन दिया था. जहां शकुनि ने तपस्या की थी उसे पवित्रेश्वरम का नाम दिया गया है. 

लोगों की मान्यता है कि यहां पूरे मन से प्रार्थना की जाए तो अपने सारे पुराने पापों का प्रायश्चित हो जाता है.

शकुनि को अपने पापों से इसलिए मुक्ति मिली थी, क्योंकि उसे अपनी गलतियों का पश्चाताप हो गया था.