Jun 6, 2024, 06:07 AM IST

आज Shani Jayanti पर करें ये खास उपाय, शनिदेव की कृपा से दूर होंगे सारे दुख

Aman Maheshwari

ज्येष्ठ माह की अमावस्या को तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल 6 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस दिन कई उपायों को करने से शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.

शनिदेव कर्म फल दाता कहे जाते हैं. वहीं, व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल उसे देते हैं. जीवन में तरक्की करने और सफलता पाने के लिए शनि की कृपा होना बहुत ही जरूरी है. 

आप शनि जयंती के दिन यहां बताए खास उपायों को कर सकते हैं. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और हर कार्य में सफलता मिलेगी.

शनिदेव को तेल अर्पित करना शुभ होता है. शनि जयंती के दिन आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए. शनिदेव को काले तिल भी अर्पित कर सकते हैं.

इसके साथ ही शनिदेव के समक्ष पूजा में "ॐ शं शनैश्चराय नमः" शनिदेव के इस मंत्र का जप कर सकते हैं. इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे. 

पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. पीपल का वृक्ष पूजनीय माना जाता है.

शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती की को दूर करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते है. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.

शनि जयंती अमावस्या के दिन होती है. पितृ दोष मुक्ति के लिए इस दिन उपाय करना भी शुभ होता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.