Oct 15, 2024, 10:03 PM IST

शरद पूर्णिमा पर क्यों बनाई जाती है खीर?

Aditya Katariya

 शरद पूर्णिमा इस साल 16 अक्टूबर 2024 यानी कल है. इस दिन खीर बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा पर क्यों बनाई जाती है खीर? 

शरद पूर्णिमा को देवी लक्ष्मी का विशेष दिन माना जाता है.

मान्यता है कि इस दिन चांद की रोशनी में रखी खीर में अमृत की बूंदें गिरती हैं और इसे खाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

इस अमृत से भरपूर खीर खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और इम्यूनिटी बढ़ती है.

चंद्रमा को मन को शांति और स्थिरता देने वाला माना जाता है. चांदनी रात में खीर खाने से मन शांत होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

कुछ मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा को अक्षय तृतीया का दूसरा रूप भी माना जाता है.

अक्षय तृतीया पर भी खीर बनाने की परंपरा है और इसे खाने से अक्षय फल मिलता है.

खीर में दूध, चावल और चीनी होती है जो शरीर को ऊर्जा देती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.