Apr 2, 2024, 07:58 AM IST

आज Sheetala Ashtami पर भूलकर भी न करें ये काम, झेलनी पडे़गी मां शीतला की नाराजगी

Aman Maheshwari

पंचांग के अनुसार, चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी मनाई जाती है. शीतला अष्टमी पर माता शीतला की पूजा-आराधना का विधान है.

इस साल आज यानी 2 अप्रैल को शीतला अष्टमी है. शीतला अष्टमी के दिन कई कार्यों को करने की मनाई होती है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है. आपको बासी भोजन का ही भोग लगाना चाहिए. इस दिन चूल्हा नहीं जलाना चाहिए.

शीतला अष्टमी की पूजा के लिए प्रसाद एक दिन पहले तैयार करके रख लें. इस दिन ताजा भोजन तैयार नहीं करना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शीतला अष्टमी के दिन घर की साफ-सफाई करना अशुभ माना जाता है. इस दिन झाडू-पोछा नहीं करना चाहिए.

आपको आज भूलकर भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काले वस्त्र पहनना अशुभ होता है. शीतला अष्टमी पर हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं.

आज आपको बासी भोजन का ही सेवन करें और मांस-मदिरा का सेवन न करें. शीतला अष्टमी पर ऐसा करने से मां शीतला नाराज हो जाती हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.