Jul 24, 2024, 12:18 PM IST

रावण ही नहीं प्रभु श्रीराम भी लाए थे कांवड़

Aman Maheshwari

सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में शिव भक्त कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. कई शिव भक्त कांवड़ यात्रा कर जल लाते हैं और शिव जी का अभिषेक करते हैं.

लेकिन, क्या आप कांवड़ यात्रा के इतिहास के बारे में जानते हैं. मान्यता है कि रावण सबसे पहला कांवड़िया था जिसने जल लाकर शिव जी का अभिषेक किया था.

कम ही लोग जानते हैं कि, सिर्फ रावण ही नहीं भगवान राम ने भी कांवड़ यात्रा की थी. रावण की कांवड़ यात्रा के बारे में कई बार आपने सुना होगा लेकिन भगवान राम भी कांवड़ लाए थे.

आनंद रामायण के मुताबिक, भगवान श्रीराम पहले कांवड़िया थे. उन्होंने गंगा से जल भरकर यात्रा की उसके बाद भगवान शिव का अभिषेक किया.

आनंद रामायण में बताया गया है कि, भगवान राम ने बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर यात्रा की और देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग अभिषेक किया था.

उस समय सावन का महीना चल रहा था. ऐसी मान्यता है कि तभी से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.