Jun 13, 2024, 02:52 PM IST

गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवाना सही है या गलत? जानें क्या कहते हैं Premanand Maharaj

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन देते हैं और लोगों को सही राह दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी पसंद किए जाते हैं.

उनके विचारों को लाखों लोग अपनाते हैं. उन्होंने गाड़ी के ऊपर भगवान का नाम लिखवाने वालों को एक सलाह दी है. जिसे हर किसी को माननी चाहिए.

वह उदाहरण देते हुए बताते हैं कि, कई महिलाएं मेहंदी से हाथ रजाते समय हाथों पर भगवान का नाम लिखा लेती हैं. बाद में वह हाथों से शौच क्रिया करती हैं.

ऐसे में भगवान के नाम का अपमान होता है. एक बार भगवान के चरणों को छूने के बाद गिरने वाला जल चरणामृत बन जाता है. ऐसे भगवान के नाम का अपमान होता है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, गाड़ी पर किसी को भी भगवान का नाम नहीं लिखवाना चाहिए. इससे भगवान के नाम का अपमान होता है.

आप भगवान का नाम गाड़ी पर लिखवाते हैं. उसे जब साफ करते हैं तो वह पानी पैरों में पड़ता है. ऐसे में ईश्वर के नाम का अनादर होता है.

ऐसे में भगवान का नाम वाहन पर लिखवाने से बचना चाहिए. आप चाहे तो स्वास्तिक या कोई शुभ निशान का स्टिकर लगा सकते हैं.