Dec 17, 2023, 02:21 PM IST

कौन थी यमराज की बहन जिससे साक्षात विवाह करने पहुंचे श्री कृष्ण 

DNA WEB DESK

भगवान कृष्ण ने सूर्य पुत्री यमुना से विवाह किया था जो यमराज की बहन भी थीं.

माना जाता है कि इस विवाह का प्रस्ताव स्वयं श्री कृष्ण ने सूर्य देवता के सामने रखा था.

आईए जानते हैं इस कहानी के पीछे छुपी पूरी सच्चाई के बारे में.

सूर्य देव की दो बेटियां थी कालिंदी और भद्रा. कालिंदी बेहद शांत स्वभाव की थी वहीं भद्रा बिल्कुल विपरीत.

एक बार पुत्री कालिंदी ने अपने पिता सूर्य देव से धरती पर जाकर तपस्या करने की इच्छा व्यक्त की. इस पर सूर्य देव ने उन्हें ब्रज धाम में जाकर तपस्या करने की सलाह दी.

कालिंदी ने कई वर्षों तक तपस्या की और जब द्वापर युग में श्री कृष्ण ने जन्म लिया तो कालिंदी ने प्रभु से उनके दर्शन के लिए अनुरोध किया.

श्री कृष्ण ने लीला रचाई और जब वासुदेव जी ने कन्हैया को टोकरी में लेकर नदी में प्रवेश किया तब कालिंदी ने श्री कृष्ण के चरण स्पर्श किए.

कालिंदी नदी आगे चलकर यमुना कहलाईं और बाद में उन्होंने कृष्ण के साथ विवाह करने के लिए घोर तपस्या की.

महाभारत के युद्ध के बाद श्री कृष्ण ने एक बार फिर यमुना को अपने दर्शन दिए.

तपस्या के फल स्वरुप श्री कृष्णा सूर्य लोक पहुंचे और उन्होंने कालिंदी का हाथ मांग कर उनसे विवाह किया.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.