Mar 28, 2024, 10:32 AM IST

जानें श्रीराम और रावण के बीच कितने दिन चला था युद्ध

Nitin Sharma

रामायणकाल में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के अलावा कई पात्र थे, जिनका पूर्ण बखान किया गया है. 

इसी में महाशक्तिशाली योद्धा रावण अपने कर्मों की वजह से भगवान श्रीराम के हाथों मारा गया. 

रावण से युद्ध और उसके मृत्यु की वजह माता सीता का हरण बना. रावण ने माता सीता को बंधक बनाकर लंका में रखा था. 

इसका पता लगते ही श्रीराम ने बजरंगबली और वानर सेना के साथ लंका तक पहुंचे और रावण से युद्ध का आगाज किया. 

तुलसीदास द्वारा रचित रामायण में कहा गया है कि सब कुछ सुनिश्चित होता है. ठीक ऐसे ही माता सीता रावण की कैद में 435 दिनों तक रही.

वहीं श्रीराम और रावण के बीच 111 दिनों तक युद्ध चला. 

इसकी वजह एक समय, एक योग और एक बाण था यानी रावण की मृत्यु का निश्चित समय योग और दिव्य मृत्यु बाण था, इसकी वजह से ही युद्ध के 111 वें दिन रावण का निधन हुआ. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)