Jan 18, 2024, 11:39 AM IST

घर में श्री यंत्र लाते ही पैसों से भर जाएगी तिजोरी, जानें कैसे करें स्थापित

Nitin Sharma

धार्मिक ग्रंथों में माता लक्ष्मी का धन की देवी कहा जाता है. हर व्यक्ति मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिन रात मेहनत करने के साथ ही तमाम तरह के जतन करता है. लेकिन कुछ लोगों के दिन रात मेहनत करने पर भी जेब खाली रह जाती है.

आपको भी पैसों की किल्लत और कर्ज का सामना करना पड़ता है, तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय और नियम बताएं गए हैं, जिन्हें करने मात्र से न सिर्फ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

माता लक्ष्मी की कृपा नहीं हो रही है तो श्री यंत्र की स्थापना कर सकते हैं. श्री यंत्र मां लक्ष्मी की सबसे प्रिय चीजों में से एक है. इसकी घर में स्थापना करने मात्र से ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने लगता है.

श्री यंत्र स्थापित करने नियम होता है. श्री यंत्र को लाल रंग के कपड़े में रखकर पंचामृत स्नान कराएं. इसके बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. अक्षत, रोली, फल और फूल अर्पित करें. माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना और उनके मंत्रों का उच्चारण करें. कुछ देर माता लक्ष्मी का ध्यान कर उनके सामने अपनी मनोकामना और समस्याओं को रखें.

श्री यंत्र की स्थापना शुभ मुहूर्त देखकर ही करें. इसे स्थापित करते समय दशा और दिशाओं का ध्यान रखें. 

श्री यंत्र को स्थापित करने के लिए घर या ऑफिस की उत्तर पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है. श्री यंत्र को कभी भी गंदे, कटे या फटे वस्त्र पर स्थापित न करें.

इस यंत्र को स्थापित करने के लिए शुक्रवार का दिन काफी शुभ माना जाता है. 

श्री यंत्र को तिजोरी, मंदिर या फिर कार्यस्थल पर स्थापित करने से विशेष लाभ प्राप्त होते है. व्यक्ति के धन संबंधित कार्य बनते चले जाते हैं. घर में सुख शांति और समृदधि का वास होता है.