Jul 13, 2024, 01:06 AM IST

क्या सच में रावण की बेटी थीं सीता?

Aditya Katariya

रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म धरती से हुआ था.इसलिए उन्हें धरती की पुत्री भी कहा जाता है.

अद्भुत रामायण में माता सीता को रावण और मंदोदरी की पुत्री बताया गया है, जिन्हें जन्म के बाद रावण ने समुद्र में फेंक दिया था.

दंडकारण्य में गृत्स्मद नामक ब्राह्मण माता लक्ष्मी को पुत्री के रूप में पाना चाहता थे.

गृत्स्मद प्रतिदिन एक घड़े में दूध की बूंदें चढ़ाते थे. युद्ध के दौरान रावण ने उसी घड़े में वहां मौजूद ब्राह्मणों का खून भर दिया.

रावण उस घड़े को लंका ले गया और मंदोदरी को सौंप दिया। गुस्से में मंदोदरी ने उस घड़े का सारा पानी पी लिया और गर्भवती हो गई.

डर के मारे मंदोदरी ने शिशु  को घड़े में बंद करके मिट्टी में दबा दिया, जो बाद में राजा जनक हल चलाते हुए मिला. जिसमें उन्हें एक सुंदर कन्या शिशु मिली.

कुछ मान्यताओं के अनुसार माता सीता का जन्म दो बार हुआ था. पहले वेदवती और बाद में सीता के रूप में.

वेदवती ने रावण को श्राप दिया थी कि वह उसकी पुत्री के रूप में जन्म लेगी और उसके विनाश का कारण बनेगी. परिणामस्वरूप वेदवती ने सीता के रूप में जन्म लिया.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.