Jun 8, 2023, 03:17 PM IST

सपने में सांप दिखने की होती है ये वजह, जानें शुभ होता है या अशुभ

Nitin Sharma

नींद में हर किसी को सपना दिखता है. यह आपकी भविष्य में होने वाली घटनाओं के विषय में संकेत देता है. ऐसे में कुछ लोगों को सपने में सिर्फ सांप दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं इसकी वजह और संकेत.

अगर आपको सपने में सांप का झुंड दिखाई देता है तो यह सपना अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह आपकी जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत देता है. 

सपने में अकेला काला सांप दिखाई देता है तो यह अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आपको धन हानि का संकेत देता है. यह गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने का भी संकेत है.

अगर आपको नींद में सांप मारने वाला सपना दिखाई देता है तो घबराएं नहीं. स्वप्न शास्त्र में इस सपने को शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि आप को जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. 

सपने में सांप ने आपको काट लिया है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत है. इस सपने का अर्थ आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है, जो बताता है कि आप जल्द ही बीमारी पड़ सकते हैं. 

सपने में बार बार सांप दिखना आपकी कुंडली से संबंधित होता है. यह कुंडली में काल सर्प दोष और राहु दोष का संकेत देता है. इसके निवारण के लिए आपको ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए.