Dec 31, 2023, 09:42 AM IST

सपने में देवी देवताओं के अलग रूपों का दिखना देता है, इन बातों का संकेत

Nitin Sharma

नींद में सपने दिखाई देना आम बात है, लेकिन यह सपने यू ही नहीं आते. इनका भविष्य में घटने वाली घटनाओं से सीधा संबंध होता है.

स्वप्न शास्त्र की मानें तो देवी देवताओं का सपने में दिखना भविष्य में शुभता, सौभाग्य और खुशी आने का संकेत देता है. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अलग अलग देवी देवताओं का दिखना एक अलग संकेत देता है. 

सपने में भगवान श्री राम का दिखना जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह बतात है कि आपकी उन्नति होने वाली है. 

सपने में मां लक्ष्मी का दिखन धन लाभ से लेकर घर में सुख समृद्धि आने का संकेत देता है. 

सपने में मां दुर्गा का लाल साड़ी और शेर की सवारी करते दिखने पर शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. 

सपने मं अगर मां दुर्गा का रौद्र रूप दिखाई दें और शेर दहाड़ता दिखें तो समझ लें कि कोई बड़ी गलती हुई है.

सपने में भगवान विष्णु का दिखना भाग्योदय का संकेत देता है. इससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है. 

सपने में शिवलिंग दिखने का अर्थ है कि जल्द ही जीवन की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. अच्छे समय की शुरुआत होगी.