Aug 23, 2024, 03:07 PM IST

यहां तैयार हो रहा देश का सबसे ऊंचा मंदिर, कई किलोमीटर दूर से दिखेगा ताजमहल

Aman Maheshwari

भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में एक विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है. वृंदावन में बन रहा यह मंदिर देश और दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा.

इस मंदिर का नाम वृंदावन चंद्रोदय मंदिर है. यह मंदिर ऊंचाई के साथ ही अद्भुत वास्तुकला के लिए भी जाना जाएगा. बता दें कि, यह मंदिर कुतुब मीनार से तीन गुना ऊंचा होगा.

यह भव्य मंदिर 166 मंजिलों वाला होगा. मंदिर के पास श्रीमद्भागवत और शास्त्रों में वर्णित 12 वन बनाए जाएंगे. इस मंदिर का निर्माण खर्च करीब 500 करोड़ है.

मंदिर की नींव की गहराई 55 मीटर होगी वहीं इसकी कुल ऊंचाई 210 मीटर होगी. यह मंदिर 170 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार का तूफान और 8 रिक्टर स्केल के भूकंप झेल सकता है.

इस मंदिर की ऊपरी मंजिल से ताजमहल देख सकेंगे. जो इस मंदिर से 89 किलोमीटर की दूरी पर है. मंदिर के टॉप पर मौजूद टेलीस्कोप से ताजमहल देख सकेंगे.

चंद्रोदय मंदिर की सबसे ऊपरी मंजिल का नाम ब्रज मंडल दर्शन रखा गया है. यहां से ताजमहल की तरह ही ब्रज के 76 धार्मिक स्थानों को दूरबीन से देखा जा सकेगा.

यह मंदिर जल्द ही तैयार होने वाला है फिर भक्त दर्शन कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 के अंत तक मंदिर के बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.