Aug 29, 2024, 08:02 PM IST

यहां बना है भगवान राम की बहन का भव्य मंदिर

Sumit Tiwari

रामायण में भगवान राम की बहन के बारे में बहुत कम जिक्र मिलता है. 

बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो कि भगवान राम की बहन के बारे में नहीं जातने. 

लेकिन क्या आप जातने हैं कि हिमाचल प्रदेश में भगवान राम की बहन भव्य मंदिर बना हुआ है. 

भगवान राम की बहन का नाम शांता था, जो कि राजा दसरथ और माता कौसल्या की पहली संतान थी. 

शांता का विवाह ऋषि श्रृंग के साथ हुआ था. जिनका आश्रम सरयू नदी के तट पर शेखाघाट में था.

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में श्रृंगी ऋषि का मंदिर यहां पर श्रृंगी ऋषि के साथ-साथ शांता की पूजा की जाती है. 

मान्यताओं के अनुसार श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया था, इसके फलस्वरूप राजा दसरथ के चार पु्त्र हुए थे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)