Apr 13, 2024, 02:07 PM IST

खतरों के खिलाड़ी होते हैं इन राशियों के लोग, भरपूर होता है आत्मविश्वास

Nitin Sharma

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियां, 27 नक्षत्र और 9 ग्रह होते हैं. सभी ग्रह 12 राशियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

जो ग्रह जिस राशि का स्वामी होता है. उस राशि के जातकों पर ग्रह का प्रभाव पड़ता है. 

इससे व्यक्ति के व्यवहार से लेकर उसके भाग्य, व्यक्तित्व और आदतें भी ग्रह अनुसार बदल जाती है. 

इन्हीं में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके जातक खतरा लेने से डरते नहीं हैं. ये आत्मविश्वास से भरपूर कई कलाओं के धनी होते हैं. आइए जानते हैं वो राशियां, जिन​के जातकों में होती हैं ये खासियत..

मेष राशि के जातकों में रिस्क लेने की क्षमता बहुत अधिक होती है. अपनी इसी आदत की वजह से ये खूब पैसा भी कमाते हैं. इन्हें एडवेंचरस कार्य करने पसंद हैं. इस राशि के स्वामी मंगल हैं.

मंगल ग्रह ही मेष राशि के जातकों को बेहद मजबूत, आत्मविश्वासी और खतरे लेने की क्षमताओं को बढ़ाते हैं. 

धनु राशि के जातक विपरीत परिस्थतियों में भी हार नहीं मानते हैं. इनमें जीवन को आगे बढ़ाने की भावना होती है. जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते. इस राशि के लिए बुद्धि से काम लेते हैं. इसकी वजह इस राशि का स्वामी गुरु ग्रह का होना है.

कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है. इस ग्रह के प्रभाव से ही कन्या राशि के जातक बिजनेस माइंडेड होते हैं. ये बातचीत में किसी का भी मनमोह लेते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.