Jul 27, 2024, 12:50 PM IST

 ये 5 काम हिंदू धर्म में माने गए हैं महापाप

Ritu Singh

मनु स्मृति और भगवद गीता जैसे ग्रंथों में यह बताया गया है कि कौन से काम महापाप के भागी बनाते हैं. जिसकी माफी कभी नहीं मिलती.

गुरु का अनादर और गुरु की पत्नी को बुरी नजर से देखना.

गाय या ब्राह्मण की हत्या करना.

चोरी और बेईमानी या किसी का विश्वास तोड़ना.

शराब और अन्य नशीली दवाओं का सेवन करना.

हिंसा और पाप करना ही नहीं ,उसके लिए उसकाना या उसे करने वाले को बढ़ावा देना भी महापाप है. 

हिंदू धर्म में इन 5 पाप के लिए कोई भी प्रायश्चित नहीं है.

इसलिए अन्याय करने वाले के साथ उसका साथ देने वाला और उसे सहयोग करने वाला भी बराबर का भागी होता है.