Feb 8, 2024, 11:29 AM IST

घर में नजर आएं ये 5 बदलाव तो समझ लें, दस्तक देने वाली है गरीबी

Nitin Sharma

शास्त्रों की मानें तो जीवन में सफलता या समस्या आने के संकेत पहले ही दिखने लगते हैं.

चाणक्य नीति में भी कहा गया है कि इंसान की आर्थिक से मानसिक स्थिति खराब होने से पहले विशेष रूप से संकेत दिखने लगते हैं. इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

अगर आपके घर या आंगन में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगता है तो समझ लें कि गरीबी आने वाली है. ऐसे में तुरंत सतर्क होने की जरूरत है. 

घर में अचानक से पति पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है. घर में हर  समय कलेश रहता है तो आपकी उन्नति को प्रभावित करता है. इससे संकेत मिलता है कि आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं.

जिन घरों में बड़े बुजुर्ग और महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता. उन्हें अपमानित किया जाता है. ऐसे में घरों में गरीबी वास कर लेती है. लोग अर्श से फर्श पर आ जाते हैं.

अगर आप नियमित पूजा पाठ करते हैं और अचानक ही आपका मन इसमें लगना बंद हो गया है तो समझ लें कि आपको जीवन में आर्थिक तंगी से अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

जो लोग घर में साफ सफाई नहीं रखते हैं. उन्हें भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसा व्यक्ति परेशान रहता है.

गरीबी से बचने के लिए सुबह और शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं.

माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. दान और पुण्य करें. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.