Feb 9, 2024, 03:11 PM IST

शनिदेव आपसे हैं प्रसन्न या नाराज, ऐसे करें पहचान 

Nitin Sharma

नौ ग्रहों में शामिल शनि को सबसे क्रूर और उग्र ग्रह माना गया है. शनिदेव न्याय के देवता हैं, जो कार्मो के अनुसार फल प्रदान करते हैं.

हफ्ते में शनिवार का दिन ​शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की खास रूप से पूजा अर्चना की जाती है.

शनि की साढ़े साती या ढैय्या के सुनते ही हर कोई हैरान रह जाता है. इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में तमाम परेशानियां आती है. 

वहीं शनि देव जिस पर मेहरबान होते हैं. उस व्यक्ति को रातों रात रंक से राजा बना देते हैं. व्यक्ति को जीवन में धन, सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है.

शनिदेव आपसे प्रसन्न है या फिर नाराज है. इसका पता भी जीवन में मिलने वाले इन संकेतों से लगाया जा सकता है.

जिस भी व्यक्ति पर शनि की क्रूर दृष्टी होती है. उसकी बुद्धि अपने आप फिरने लगती है. वह सही रास्ते को छोड़कर गलत पर चल पड़ता है. व्यक्ति को शनिदेव उसके पिछले कर्मो के आधार बुरा फल देते हैं. व्यक्ति की बुद्धि फेर देते हैं. उसे हर काम में असफलता प्राप्त होती है

शनिदेव महाराज जिन लोगों से नाराज होते हैं. उस व्यक्ति पर कर्ज बढ़ने लगता है. फिजूल खर्च के साथ ही व्यक्ति बुरी आदतों का शिकार हो जाता है. शनिदेव ऐसी सजा उस व्यक्ति को देते हैं जो कभी किसी की मदद नहीं करता.

जो व्यक्ति नशीले पदार्थ के अलावा दूसरी गलत आदतों से घीर गया है तो उक्त व्यक्ति पर शनिदेव की क्रूर दृष्टि रहती है. यह उक्त व्यक्ति के खराब कर्मों की वजह से मिलता है, जो व्यक्ति किसी का दिल दुखाता है. यह परेशान करता है. उसकी ऐसी ही हालत होती है.

जो व्यक्ति लंबी और गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है. इसकी वजह शनिदेव का उससे नाराज होना है. माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति जो दूसरे को मूर्ख बनाकर धन कमाते हैं. उन्हें शनि देव कठोर दंड देते हैं.

जिस भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. लोहे से लेकर सोने में निवेश में दोगुना लाभ प्राप्त होता है. ऐसे लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है. शनिदेव के प्रभाव से ही इनकी तरक्की होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.