May 7, 2024, 01:05 PM IST

आधुनिकता से दूर है यूपी की ये जगह, यहां सुकून की तलाश में आते हैं लोग

Aman Maheshwari

आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी और तकनीकी दुनिया के बीच उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह है जो आधुनिकता से दूर है. यह जगह धार्मिक और अध्‍यात्मिक स्‍थानों में से एक है.

यह जगह उत्तर प्रदेश के वृंदावन का टाटिया धाम है. वृंदावन के टाटिया धाम में ठाकुर जी विराजमान हैं यहां पर अलग ही शांति है.

टाटिया स्थान मशीनी युग से दूर है. यहां पर आधुनिकता नहीं आई है. यहां पर साधु संत संसार से विरक्त होकर बिहारी जी की पूजा में लीन रहते हैं.

इस जगह पर लोग शांति और सुकून की तलाश में आते हैं. टाटिया स्थान में प्रकृति से निकटता, दिव्यता और आध्यात्मिकता का अहसास होता है.

टाटिया में किसी भी तरह के यंत्र का इस्तेमाल नहीं होता है. यहां पर किसी भी तरह बिजली का प्रयोग नहीं किया जाता है.

यहां मशीन या बिजली तो दूर मोबाइल फोन और बल्ब का इस्तेमाल भी नहीं होता है. इस जगह पर पंखे तक का इस्तेमाल नहीं होता है.

इस स्थान पर जाकर व्यक्ति को लगता है कि वह कई शताब्दी पीछे आ गया है. यहां आरती के समय बिहारी जी का पंखा पुराने समय की तरह डोरी से चलता है.