Jan 11, 2024, 02:39 PM IST

बैग या जेब में हैं ये चीजें तो राम मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री

Nitin Sharma

देश भर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. हर कोई बस 22 जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा है.

ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहते हैं. राम मंदिर में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं.

इसी को देखते हुए शासन प्रशासन की तरफ से अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गये हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा तमाम गाइडलाइन और नियम बनाए गए हैं. 

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जा रहे हैं या फिर मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा लेकर बिल्कुल न जाये. इन चीजों को ले जाना बैन है. इन्हें ले जानें पर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी. 

अगर आप राम मंदिर जानें का प्लान कर रहे हैं तो खाने का सामान भूलकर भी नहीं लेकर जाये. इसे लेकर जा भी रहे हैं तो मंदिर में प्रवेश से पहले ही बाहर रख दें. इसकी वजह मंदिर में खाना ले जाना वर्जित है.

ज्यादातर हिंदू परिवार के लोग जब भी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. वह पूजा की थाली, धूप बत्ती से लेकर दूसरा पूजा अर्चना की सामगग्री लेकर मंदिर जाते हैं, लेकिन राम मंदिर में इन सामानों का ले जाना वर्जित हैं. इन्हें लेकर मंदिर में न जाये.

वैसे तो राम मंदिर में प्रवेश के लिए कोई अधिकारिक ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है. फिर भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता पजामा पहन सकते हैं. वहीं महिलाएं सलवार सूट, साड़ी पहनकर मंदिर में जा सकती हैं.