Dec 11, 2023, 05:50 PM IST

नए साल से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, दूर होगी सालभर की नकारात्मकता 

DNA WEB DESK

जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है. सभी लोग ये चाहते हैं कि उनकी नए साल की शुरूवात अच्छी और खास हो.

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि नए साल से पहले घर से कुछ चीजों को निकाल दिया जाए तो घर में सुख-समृद्धि और गुडलक आता है. 

आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें नए साल से पहले घर से निकाल देना चाहिए.

नया साल आने से पहले घर से खंडित भगवान की मूर्तियां निकाल दें. खंडित मूर्तियां रखना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान भी होता है.

जीवन में समय का बहुत महत्व होता है. ऐसे में घर से खराब घड़ी को तुरंत निकाल दें.

घर में पड़े बिजली के उपकरण नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. ऐसे में नया साल आने से पहले इन उपकरणों को बाहर निकाल दें.

घर में अगर टूटा हुआ कांच है तो उसे तुरंत बहार निकाल दें. टूटा हुआ कांच वास्तु दोष लेकर आता है साथ ही इससे मानसिक तनाव भी बढ़ता है. 

फटे हुए जूते-चप्पल घर में नेगेटिविटी लाते हैं. नेगेटिव एनर्जी और दुर्भाग्य से बचने के लिए फटे जूते-चप्पल घर से निकाल दें.

घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन न रखें. टूटे हुए बर्तन रखने से घर पर राहु का प्रकोप बना रहता है.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.