Jan 30, 2024, 03:17 PM IST

अयोध्या में ऐसे हुआ कायापलट

Anamika Mishra

राम मंदिर बनने के साथ ही कनेक्टिविटी, आवास और अन्य सुविधाओं के साथ यह एक बुनियादी ढांचा है जिस पर नई अयोध्या की परिकल्पना साकार हो रही है. 

78,000 की आबादी वाला एक छोटा शहर अब पूरी तरह अयोध्या का कायापलट देख रहा है. 

अयोध्या शहर में अब लगभग हर वो सुविधा है जो किसी भी टियर-2 शहर में होती है. 

जन सुविधाएं: पांच जगहों पर नई मल्टी लेवल पार्किंग, जिसमें 500 चार पहिया वाहनों और 600 दोपहिया वाहनों, दुकानों और डॉरमिट्री के लिए जगह होगी.

रेलवे स्टेशन: अयोध्या में तीन मंजिला रेलवे स्टेशन की इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानें आदि सुविधाओं से सुसज्जित है.

टेंट सिटीज: पीपीपी मॉडल पर आधारित टेंट सिटीज में से कुछ को चालू कर दिया गया है. कई ने तीर्थयात्रियों/पर्यटकों को लग्जरी और बजट- दोनों विकल्पों वाले स्टे देने की योजना बनाई है. 

ग्रीनफील्ड टाउनशिप: धार्मिक निकायों गेस्ट हाउस होटल मिश्रित उपयोग वाले प्लॉट्स के साथ 1,407 एकड़ में फैला हुआ, 1,543 वर्ग मीटर से लेकर 9,252 वर्ग मीटर तक के 12 कमर्शियल प्लॉट खरीद के लिए उपलब्ध हैं.

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा: 842 एकड़ में फैले इस हवाई अड्डे ने पहले चरण में आठ विमानों के लिए दो एप्रन और हैंगर विकसित किए हैं.

एयरोसिटी: हवाई अड्डे के निकट लगभग 150 एकड़ की परियोजना. इसमें होटल, कॉम्प्लेक्स, आयुर्वेद सिटी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे.

सीवर का नेटवर्क: शहर के लिए 133.5 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क विकसित किया जाएगा, जो कम से कम 20,000 नए घरों को सेवा प्रदान करेगा.