Aug 23, 2024, 09:41 PM IST

महाभारत के दो योद्धा जिनका जन्म मां के पेट से नहीं हुआ, छुपा है ये रहस्य

Meena

महाभारात में कई ऐसे पात्र हुए हैं जिनके जन्म के पीछे कोई रहस्यमय कहानी छुपी है.

ऐसे ही दो योद्धा हैं कृपाचार्य और द्रोणाचार्य, जिनका जन्म सामान्य तरीके से नहीं हुआ था. 

कृपाचार्य कौरवों और पांडवों के गुरु थे. गौतम ऋषि के पुत्र का नाम शरद्वान था. वे धनुर्विद्या में निपुण थे.

उनकी धनुर्विद्या से भयभीत होकर देवराज इंद्र ने उनकी साधना भंग करने के लिए नामपदी नामक एक देवकन्या को उनके पास भेजा. 

भीष्म ने इन्हीं कृप को पाण्डवों और कौरवों की शिक्षा-दीक्षा के लिए नियुक्त किया और वे कृपाचार्य के नाम से जाने गए.

महर्षि भारद्वाज नदी में स्नान कर रहे थे तभी उनकी नजर स्नान करती एक अप्सरा पर पड़ी. उसे देखकर वे कामातुर हो गए.

भारद्वाज ने घृताची से शारीरिक संबंध बनाए और द्रोण यानी कलश से पैदा होने के कारण उनका नाम द्रोणाचार्य पड़ा.

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.