Aug 3, 2024, 01:21 PM IST

घर की किस दिशा में तिजोरी रखना होता है शुभ?

Aditya Katariya

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी रखने की दिशा बहुत महत्वपूर्ण होती है.

सही दिशा में रखी गई तिजोरी घर में धन वृद्धि और समृद्धि लाती है.

आइए जानते हैं किस दिशा में तिजोरी रखना शुभ माना जाता है.

उत्तर दिशा को धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता की दिशा माना जाता है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन लाभ होता है.

उत्तर-पूर्व दिशा समृद्धि का कोण माना जाता है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन और व्यापार में वृद्धि होती है.

तिजोरी के अंदर कुबेर यंत्र के साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर रखें. इससे धन में वृद्धि होती है.

तिजोरी का मुंह कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में न खोलें. दक्षिण दिशा यमराज की और पश्चिम दिशा वरुण देव की मानी जाती है. 

इन दिशाओं में तिजोरी रखने से धन की हानि हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.