Dec 8, 2023, 03:08 PM IST

घर के सामने कभी न रखें ये 7 चीजें, परेशानियों से भर जाएगा जीवन 

Nitin Sharma

जीवन में ग्रह कुंडली की तरह ही वास्तु ज्योतिष भी बहुत महत्व रखता है. यह घर में कमरों बनावट से लेकर रसोई घर बाथरूम और पूजा घर व सीढ़ियों की शुभ दिशा बताता है. 

वास्तु दोष जीवन में कई सारी बाधाएं उत्पन्न करता है. 

घर के सामने दूध निकलने वाले पौधे या कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों के बीच में आपसी मतभेद बढ़ता हैं. घर से सुख शांति चली जाती है.

घर के सामने गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए. इससे मान सम्मान और धन में कमी आती है.

घर के सामने कार, ठेला रखने का गैराज नहीं होना चाहिए. इससे घर में रहने वालों के सुख सुविधा में कमी आती है. आर्थिक तंगी और व्यय भी बढ़ने लगता है. ऐसी स्थिति में आपका आर्थिक संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण धनाभाव और मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है.

वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के सामने पत्थरों, स्टोन, पिलर का जमा होना भी सही नहीं होता है, यदि ऐसा हो तो वास्तु दोष माना जाता है. इससे जीवन में तरक्की रुक जाती है.

आपके घर के सामने धोबी की दुकान, पेट्रोल पंप, केरोसिन आदि भी वास्तु विज्ञान के अनुकूल नहीं माना गया है. इससे मकान मालिक के सामने हमेशा कोई ना कोई  परेशानी  बनी रहती है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की दहलीज से ऊंची सड़क या पहाड़ी का होना भी उस घर के परिवारजनों के लिए कष्टकारी हो सकता है. इससे घर में रहने वालों की सेहत पर असर पड़ता है.

वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़ नहीं होना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो जाती है. तरक्की रुक जाती है और बार-बार असफलता मिलती है.