May 15, 2023, 09:25 AM IST

रसोई में कभी खत्म नहीं होनी चाहिए ये चीजें, घर में आ जाती है कंगाली

Nitin Sharma

वास्तु शास्त्र में रसोई घर में कुछ चीजों का खत्म होना अपशगुन माना गया है. इसे घर की बरकत चली जाती है. 

रसोई में नमक का डिब्बा कभी पूरी तरह से खाली नहीं होना चाहिए. इसे घर में समस्याएं आती है.

नमक के खत्म होने से राहु दोष लग जाता है. आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. 

चावल का संबंध सीधे रूप से मां लक्ष्मी शुक्र देव और चंद्रमा से होता है. चावल को सुख समृद्धि का प्रतिक माना जाता है. इसका पूरी तरह से खत्म होने से मां लक्ष्मी की कृपा चली जाती है.

किचन में कभी भी आटे का डिब्बा खाली नहीं होने देना चााहिए. इसे मान सम्मान में हानि होती है. डब्बा खाली होने से मनहूसियत आने लगती है.