Feb 10, 2024, 02:20 PM IST

घर में होने वाली ये Problems देती हैं, Vastu Dosh का संकेत

Nitin Sharma

ज्योतिष की तरह ही वास्तु शास्त्र होता है. इसमें घर की दिशा से लेकर सोने बैठने तक की सही दिशाओं के बारें में विशेष जानकारी दी जाती है. गलत दिशा में घर बनाने या सोने से वास्तु दोष लगता है. 

घर में वास्तु दोष लगने की वजह से व्यक्ति को आर्थिक से लेकर सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जीवन में तमाम बाधाएं आती है.

कई बार घर में जाने अनजाने वास्तु दोष लग जाता है. यह व्यक्ति को मानसिक समस्याएं भी देता है.

वास्तु दोष होने पर कुछ संकेत मिलने लगते हैं. इन्हें समय रहते पहचानने की जरूरत है. 

अगर खूब पैसा आने पर भी आप जोड़ नहीं पा रहे हैं. फिजूल खर्च से परेशान हैं. बरकत चली गई है तो यह वास्तु दोष का ही संकेत हो सकता है. 

अचानक ही घर में क्लेश बढ़ गया है. हंसी खुशी परिवार में हर समय टेंशन रहती है तो यह वास्तु दोष का ही संकेत हो सकता है. 

घर में वास्तु दोष होने पर कोई न कोई बीमार रहता है. इससे अधिक खर्च भी बढ़ता है. 

अगर आप किसी काम को करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उसे पूर्ण होने में अड़चन आ रही है तो यह वास्तु दोष की वजह से हो सकता है. 

अगर आप वास्तु दोष से परेशान हैं तो घर के मुख्य द्वार पर माता लक्ष्मी जी के चरण, ओम या स्वास्तिक बना दें. साथ ही घर में कपूर जलाएं. इससे वास्तु दोष नष्ट हो जाएगा. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.