Sep 12, 2024, 10:12 AM IST

रसोई में इन 3 चीजों का गिरना होता है अशुभ, बुरे समय का है संकेत

Aman Maheshwari

वास्तु शास्त्र में सभी चीजों से जु़ड़े नियमों के बारे में बताया गया है. वास्तु के अनुसार, रसोई में कई चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है.

कई बार रसोई में काम करते समय जल्दबाजी में चीजें गिर जाती हैं. यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकती है. यह बुरे समय का संकेत देती हैं.

दूध को चंद्रमा और शुक्र का प्रतीक माना जाता है. इसका गिरना कलेश और नकारात्मकता का कारण बनता है. दूध का गिरना अपशगुन होता है.

नमक का गिरना भी अपशगुन माना जाता है. यह इंसान के जीवन में संकट आने का संकेत देता है. बार-बार नमक गिरना सही नहीं होता है.

सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाया जाता है. इसका गिरना शनि के नाराज होने का संकेत होता है. यह मुसिबतों का कारण बन सकता है.

अगर रसोई में बार-बार ये चीजें गिर रही हैं तो यह अशुभ होता है. इसके कारण जीवन में कष्ट आने शुरू हो जाते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.