Apr 21, 2024, 01:29 PM IST

इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर, संकटों से मिलेगी मुक्ति

Nitin Sharma

हनुमान जी को श्रीराम भक्त के साथ ही संकटमोचक कहा जाता है. घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रखने का विशेष लाभ मिलता है.

घर मुख्य द्वार से लेकर अंदर मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. घर में शांति और सुख समृद्धि आती है.

पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति लगाने समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, सही दिशा इसे लगाने से जीवन में बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं. 

पंचमुखी हनुमान ही की तस्वीर को उत्तर और पूर्व में लगाना शुभ होता है. इन दोनों ही दिशाओं के कोने में कैलाश स्थित है. ऐसे में भगवान शिव के अवतार हनुमान जी आशीर्वाद देते हैं.

पंचमुखी हनुमान के पांच मुखों का अलग अलग महत्व होता है. ये मुख अलग अलग दिशाओं में हैं. इनमें पहला वानर मुख है, जिसे पूर्व दिशा की ओर रखने से दुश्मनों का नाश होता है. 

दूसरा गरुड़ मुख होता है. यह पश्चिम दिशा की तरफ होता है. यह जीवन की रुकावटों और परेशानियों का नाशक माना जाता है.

हनुमान का तीसरे मुख को वराह मुख कहा जाता है. यह उत्तर दिशा की ओर होता है. इसे लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति प्राप्त होती है. 

हनुमान जी के पंचमुखों में चौथा नृसिंह मुख दक्षिण दिशा की ओर है. यह तनाव, मुश्किलों और डर को दूर करता है.

हनुमान जी का पांचवां मुख अश्व मुख होता है. यह मुख आकाश की दिशा की ओर होता है. यह व्यक्ति की हर मनोकामना को पूर्ण करता है.