Sep 20, 2024, 12:02 PM IST

घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी न रखें ये 3 चीजें, उड़ जाएगी सुख शांति 

Nitin Sharma

वास्तु शास्त्र का घर बनाने से लेकर उसमें रखें सामान पर बड़ा महत्व है. यह दिशाओं से प्रभावित होता है. 

गलत दिशा में रखी कोई भी चीज या मकान वास्तु दोष को प्रकट करता है. इसकी वजह व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी इन चीजों को नहीं रखना चाहिए. यह वास्तु दोष प्रकट करती हैं. घर की सुख शांति सब चली जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में जलता हुआ दीपक नहीं रखना चाहिए.

दक्षिण दिशा में दीपक रखना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है. धन की किल्लत बनी रहती है.

घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे रोग आता है. व्यक्ति को पितृदोष का सामना करना पड़ता है. 

घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. घर में कलह और परेशानी आती है.