May 10, 2024, 12:57 PM IST

विनायक चतुर्थी और गणेश चतुर्थी में क्या है अंतर? यहां जानें

Aman Maheshwari

भगवान गणेश जी की पूजा के लिए चतुर्थी तिथि को बहुत ही खास माना जाता है. गणेश जी की पूजा के लिए विनायक चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

लोग विनायक चतुर्थी और गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर होता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष में दो बार चतुर्थी तिथि होती है. ऐसे साल में 24 गणेश चतुर्थी पड़ती हैं.

इनमें से कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाते हैं.

इन सभी चतुर्थी तिथि में से भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है. यह उत्सव भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.

विनायक चतुर्थी को ही गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इसी प्रकार माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण होती है.

माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तमिलनाडु में संकष्टी हरा के नाम से जाना जाता है. तमिलनाडु में इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.