Feb 20, 2024, 09:56 PM IST

Virat Kohli-Anushka Sharma के गुरु नीम करौली बाबा के 10 गुरु मंत्र

Kuldeep Panwar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर दूसरा नन्हा मेहमान आया है. बेटी वामिका के बाद अब अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म देने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है.

विराट और अनुष्का लगातार उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम जाते रहते हैं, जिन्हें यह सेलीब्रेटी जोड़ी अपना आध्यात्मिक गुरु मानती है.

एपल के मालिक स्टीव जॉब्स और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी नीम करौली बाबा के प्रवचनों से प्रेरित रही हैं. पेश हैं उनके 10 मशहूर गुरु मंत्र.

'आप सौ साल की योजना तो बना सकते हैं, पर आप नहीं जानते कि अगले पल क्या होगा'

'ईश्वर को ध्यान में रखना ही असली भक्ति है, हर समय आपके मस्तिष्क भगवान का स्मरण होना चाहिए'

'किसी के सामने अपनी ताकत या कमजोरी उजागर नहीं करनी चाहिए. इससे शत्रु सतर्क हो सकते हैं और लड़ाई से पहले ही आप हार सकते हैं.'

'व्यक्ति को दूसरों के सामने अपनी आय नहीं बतानी चाहिए. इससे लोगों की बुरी नजर पड़ सकती है. आमदनी को गुप्त ही रखने का प्रयास करें.'

'अपना अतीत कभी दूसरों के सामने जाहिर नहीं करें. अतीत के बुरे काम जानकर दूसरे लोग कभी भी आप पर उंगली उठा सकते हैं.'

'दान-पुण्य का कभी दूसरों के सामने बखान मत करो, उसका महत्व खत्म हो जाता है. समाज में आपकी छवि दिखावा करने वाले की बन सकती है.'

'सभी सांसारिक चीजों से मन को साफ करें. यदि आप अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं तो आप भगवान को कैसे महसूस करेंगे.'

'सभी महिलाओं में माता देखें, उनकी सेवा अपनी मां के रूप में करें. जब आप पूरी दुनिया में मां देखते हैं, तो अहंकार गिर जाता है.'

'संपूर्ण ब्रह्मांड हमारा घर और इसमें रहने वाले सभी हमारा परिवार हैं. भगवान को खास रूप में देखने की कोशिश के बजाय, उन्हें हर चीज में देखना बेहतर है.'

'जब आप दुखी होते हैं या दर्द में होते हैं या बीमार होते हैं या आप किसी दाह संस्कार को देखते हैं तो आप वास्तव में जीवन के कई सत्य सीखते हैं.'