Oct 5, 2024, 02:31 PM IST

क्या व्रत और उपवास दोनों है अलग-अलग? 

Sumit Tiwari

हिंदू धर्म में व्रत और उपवास करने का अधिक महत्व है. 

नवरात्रि में तो लोग पूरे 9 दिन तक उपवास रखते हैं और माता की आराधना करते हैं. 

व्रत या उपवास आज से नहीं बल्कि हमारे देवी-देवताओं के समय से चले आ रहे हैं.

लेकिन क्या आप जातने हैं कि व्रत और उपवास में क्या अंतर होता है. 

आपको बता दें इन दोनों शब्दों का अर्थ अलग-अलग होता है. 

व्रत का अर्थ होता है किसी भी चीज के लिए संकल्प लेकर पूरे दिन भूखे रहना. इसमे आप दिन में एक बार भोजन कर सकते हैं.

उपवास में निराहार रहा जाता है, यानी पूरे दिन बिना आहार के शुद्ध मन से भगवान की भक्ति की जाती है.

व्रत और उपवास रखने से व्यक्ति को अलग-अलग फल की प्राप्ति होती है.