Sep 25, 2024, 02:07 PM IST

अनिरुद्धाचार्य महाराज से जानें, कथा में चप्पल जूते चोरी होने का क्या है संकेत

Nitin Sharma

अक्सर आप ने लोगों को मंदिर और कथाओं के बाहर चप्पल जूते तलाशते देखा होगा. 

कथा सुनने पहुंचने वाले बहुत से लोगों के चप्पल जूते बाहर से चोरी हो जाते हैं. 

मंदिर या कथा के बाहर से चप्पल या जूतों के चोरी होने पर लोगों के मन में सवाल रहता है कि यह सही है या गलत.

इस पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि कथा सुनने के दौरान बहुत सी माताओं के चप्पल जूते चोरी हो जाते हैं. वह इसको लेकर परेशान रहती हैं. 

वे अपने जूते चप्पल के लिए परेशान रहती हैं. महाराज कहते हैं कि इसी वजह हमारे कन्हैया वृंदावन में साढ़े दस साल तक नंगे पांव रहें.

अगर आप भी ब्रज में आ रहे हैं तो नंगे पांव ही घुमियें. ताकि वृंदावन की रज पैरों में लगे. इसका स्पर्श ही आपके भाग्योदय करता है.

वहीं कथा से चप्पल जूते चोरी करने वाला माहपाप का भागी बनता है. ऐसा व्यक्ति को कई तरह कष्ट भोगने पड़ते हैं.