May 3, 2024, 09:22 AM IST

पाप करने वालों को क्यों मिलती है उन्नति, प्रेमानंद महाराज ने बताई ये वजह

Nitin Sharma

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं. वह राधा नाम जाप के साथ ही सत्संग करते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज के विचार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. वह लोगों के सवालों के जवाब भी देते हैं. बाबा सही रास्ते पर चलने की सीख देते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने सवाल पूछा कि पाप करने वालों की खूब तरक्की होती है.

भक्त के इस सवाल के जवाब में बताया कि अगर आप नमक रोटी खाओगे तो शांति और चैन में रहोगे. आपके पास तनाव आसपास भी नहीं भटकेगा. 

अगर पाप और अधर्म से कमाई करोंगे या किसी को सताने के लिए अपनी ताकत दिखाओंगे तो बड़ा खतरा है. इसमें थोड़ी भी छूट नहीं मिलेगी.

जो लोग ऐसा करते हैं समझ लें कि चार दिन की चांदनी और फिर पक्का अंधेरी रात आनी है. 

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब कोई व्यक्ति पाप करता है. तब भगवान उसे दंड देने से पहले उसके पुण्यों का फल देकर इन्हें खत्म करते हैं. 

इन पुण्यों का फल प्राप्त होने पर पापी को लगता है कि अब उसकी उन्नति शुरू हो गई है. वह इसी माया जाल में फंस जाता है.

व्यक्ति और अधिक पाप करता है. वह भगवान की इस चाल को समझ नहीं पाता और अधर्म व पाप करता जाता है. जैसे ही उसके पुण्य नष्ट होते हैं. तब उसे पाप का फल मिलना शुरू हो जाता है. 

महाराज जी कहते हैं कि भगवान पूर्व पाप और ये पाप एक साथ मिलाकर देता है, जिसके बाद व्यक्ति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. यही पापों का फल होता है.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पाप से उन्नति पाने के बाद भगवान सीधा टॉप फ्लोर से ऐसा नीचे पटकता है कि आदमी कहीं का नहीं रह जाता. तब उसे अपने पापों का एहसास होता है.