Apr 9, 2024, 07:07 AM IST

अंतिम संस्कार के बाद घर आने पर कौन से 5 काम करने चाहिए?

Ritu Singh

किसी के अंतिम संस्कार के बाद घर लौटने पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

श्मशान से घर लौटने के बाद किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आएं. साथ ही एक जगह पर रुके बिना किसी को भी न छुएं.

अगर आपके हाथ में पूजा का धागा है तो श्मशान से घर आकर उसे उतार दें. इसके बाद धागे को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.

श्मशान से घर आकर सबसे पहले घर के मुख्य दरवाजे के बार लाल मिर्च को मुंह से काट कर थूक दें फिर कुल्ला कर घर में आएं. 

इसके बाद स्नान जरूर करें. यदि नदी पर स्नान करना संभव न हो तो घर पर ही स्नान करें. स्नान के बिना शरीर शुद्ध नहीं होता.

कम से कम 7 दिन कुछ देर 'ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात  मंत्र का जाप करें.

अगर आपके घर परिवार में किसी का निधन हुआ है तो आपको उनके नाम पर कम से कम 13 दिन दीप जलाना चाहिए.