Sep 24, 2024, 03:21 PM IST

घर में विंड चाइम लगाने के क्या फायदे हैं?

Ritu Singh

 विंड चाइम्स कई प्रकार की होती हैं, जिनमें से कुछ में ध्वनि होती है. इसे घर में रखने से कई फायदे होते हैं.

 लेकिन इसे घर में लगाने की सही विधि और दिशा पता होनी चाहिए.

विंड चाइम घर से नकारात्मकता दूर करती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. वास्तु दोष दूर होता है. 

इससे घर में खुशहाली बनी रहती है, इससे आने वाली मधुर ध्वनि से घर में नकारात्मक भावनाएं दूर होती हैं. घर खुशहाल है.

चांदी के रंग की पांच छड़ों वाली धातु से बनी विंड चाइम को घर की पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

घर या कमरे की उत्तर-पश्चिम दिशा में सोने या पीले रंग की धातु की विंडचाइम लगानी चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों को उन्नति के नए अवसर और विदेश जाने की संभावना मिलेगी.

लकड़ी से बनी विंड चाइम को पूर्व, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. 

 दक्षिण-पूर्व दिशा में लकड़ी की विंड चाइम लगाने से धन और सुखी पारिवारिक जीवन मिलता है.

इसके अलावा आप घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में सिरेमिक विंड चाइम लगा सकते हैं.

आप दिशा को ध्यान में रखते हुए अपने घर या ऑफिस के किसी भी दरवाजे या खिड़की के पास विंड चाइम लगा सकते हैं.