May 25, 2024, 04:23 PM IST

भगवान राम की सेना में किसको क्या मिली थी जिम्मेदारी? 

Abhay Sharma

भगवान राम ने वानर सेना की मदद से लंका पर चढ़ाई कर रावण का वध किया था. इस युद्ध में वानर सेना ने अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया था. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं भगवान राम की सेना में कौन-कौन से महारथी शामिल हुए थे और किसको क्या जिम्मेदारी मिली थी?

रावण के भाई विभीषण भगवान राम की सेना में प्रमुख सलाहकार थे, वहीं इस युद्ध में शामिल जामवंत रीछ सेना के सेनापति और प्रमुख सलाहकार थे. 

इसके अलावा नल वानर सेना में इंजीनियर और नील सेनापति व इंजीनियर थे, इनकी देखरेख में समुद्र पर सेतु का निर्माण हुआ था. 

इसके अलावा हनुमान जी सेना के प्रमुख योद्धाओं में से एक थे और हनुमान जी भगवान राम के प्रमुख रामदूत भी थे. 

इस युद्ध में हनुमान जी के पिता केसरी 1,00000 से ज्यादा वानर सेना के साथ शामिल हुए, इसके अलावा शतबली 1,00000 से ज्यादा वानर सेना...  

और द्विविद अपने भाई मैंद के साथ इस युद्ध में शामिल हुए. इस युद्ध में अंगद वानर यूथ पति और प्रधान योद्धा थे. अंगद रामदूत भी थे. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.