May 9, 2024, 07:16 PM IST

महाभारत में कौरवों के सेनापति बनने के लिए भीष्म ने कर्ण से जुड़ी कौन सी शर्त रखी थी?

Ritu Singh

महाभारत युद्ध में भीष्म कौरवों की ओर से लड़ने से पहले ही एक शर्त रख दिए थे.

इस शर्त का ताल्लुक कर्ण से था और दुर्योधन को न चाहते हुए भी पितामह की शर्त माननी पड़ी थी.

इसके पीछे दो वजह थी. पहली वजह ये थी कि पितामह कौरवों के सेनापति थे दूसरे वह श्रेष्ठ धनुर्धर थे.

भीष्म पितामह ने दुर्य़ोधन के समक्ष कहा था कि जब तक वह युद्ध में रहेंगे तब तक कर्ण युद्ध में शामिल नहीं होगा.

इस शर्त को सुनकर कर्ण पशोपेश में पड़ गया था लेकिन इस शर्त को मानना उसकी और दुर्योधन की मजबूरी थी.

बता दें कि भीष्म युद्ध में जब तक रहे कर्ण युद्ध से बाहर था और पितामह के घायल होने के बाद कर्ण और द्रोण को सेनापति बनाया गया था.

पितामह युद्ध के 10वें दिन ही युद्ध में घायल हो गए थे और युद्ध से बाहर हो गए थे.