Sep 19, 2024, 09:47 AM IST

स्त्री श्राप क्या है, क्या होता है इसका असर?

Ritu Singh

हिंदू धर्म में स्त्री को देवी का स्थान दिया गया है लेकिन यही देवी जब क्रोधित होती है तो चंडी बन जाती है.

इसलिए हिंदू धर्म में स्त्री का सम्मान करने और उसे प्यार से रखने का बात कही गई है.

लेकिन जिन घरों में स्त्री का अपमान होता है या स्त्री के साथ दुर्व्यवहार होता है वहां से मां लक्ष्मी ही नहीं सभी देवी देवता चले जाते हैं.

इतना ही नहीं अगर स्त्री की मन दुखी हो और वह अपने मुख से कोई बात कह दे या श्राप दे तो उसके बहुत ही गंभीर परिणाम होते हैं.

हिंदू धर्म में कहा गया है कि एक दुखी महिला अगर श्राप देती है तो इसका असर अगली पीढ़ी तक को झेलना होता है.

स्त्री श्राप बहुत बुरा होता है क्योंकि इससे संतानहीनता, विवाह में परेशानी, संपत्ति की हानि से लेकर...

जीवन की हानि, समृद्धि में कमी, स्वास्थ्य समस्याएं आदि हो सकती हैं.

इसलिए किसी स्त्री का आत्मा को कभी दुख नहीं देना चाहिए.