May 5, 2024, 11:12 AM IST

क्या है नवधा भक्ति, जिसकी राह पर चलने की शबरी का दी थी श्रीराम ने सीख

Smita Mugdha

प्रभु श्रीराम ने अपनी भक्त शबरी की श्रद्धा और प्रेम को देखकर उनके जूठे बेर भी खाए थे. 

क्या आप जानते हैं कि श्रीराम ने शबरी को उद्धार के लिए नवधा भक्ति के मार्ग पर चलने की सीख दी थी. 

नवधा भक्ति में कुल 9 बातें होती हैं जिसकी वजह से इसका यह नाम दिया गया, आइए जानते हैं इस भक्ति मार्ग के बारे में. 

तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के अरण्यकांड में नवधा भक्ति का वर्णन किया है.

नवधा भक्ति में संतों का सत्संग करने के लिए कहा गया है. दूसरी बात है श्रीराम के कथा प्रसंगो से प्रेम करना. 

अमान यानी अहंकार से दूर रहना तीसरी बात है, चौथी बात गुरुओं की सेवा और आदर करना और पांचवी बात है वेदों को अपने आचरण में ढालना

नवधा भक्ति में छठा तत्व है इंद्रियों को नियंत्रित करना, सातवां है सभी जीवों को एक ही भाव यानी समभाव से देखना.

नवधा भक्ति का आठवां तत्व है संतोष करना और नौंवा है सरल जीवन जीना, छल कपट से दूरी.