Apr 3, 2024, 08:20 AM IST
ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रमुख त्योहार है. साल में दो बार ईद मनाई जाती है. इनमें से एक मीठी ईद और दूसरी बकरीद होती है.
मीठी ईद को ईद उल फितर के नाम से जाना जाता है. वहीं, बकरीद को ईद उल अधा और ईद उल जुहा कहा जाता है.
रमजान के बाद मीठी ईद मनाई जाती है. मीठी ईद का पर्व एक महीने रोजे रखने के बाद मनाया जाता है.
मीठी ईद पर सेवई और अन्य मीठे स्वादिष्ठ व्यंजन बनाए जाते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को सेवई खिलाते हैं.
मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद जिलहिज माह में मनाई जाती है. बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है.
बकरीद पर अल्लाह को राजी करने के लिए बकरे की कुर्बानी देते हैं. इसका गोश्त तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक खुद के लिए और बाकि दो हिस्से रिश्तेदारों और गरीबों के लिए होते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.