May 10, 2024, 06:23 PM IST

हनुमान जी के कितने सगे भाई थे?

Abhay Sharma

हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जिनसे शक्तिशाली, विनम्र और तुरंत प्रसन्न होने वाला कोई दूसरा नहीं है. हनुमान जी ब्रह्मचारी है. 

क्या आप जानते हैं हनुमान जी के कितने सगे भाई थे और उनके भाइयों के नाम क्‍या है? 'ब्रह्मांड पुराण' में हनुमान जी के सगे भाइयों का जिक्र मिलता है. 

ब्रह्मांड पुराण के अनुसार, हनुमान जी के 5 सगे भाई थे और पांचों भाई में सबसे बड़े हनुमानजी जी ही थे. हनुमान जी के अलावा बाकी भाई विवाहित थे.  

हनुमान जी के पांचों भाइयों का नाम मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान था. 

भगवान हनुमान वानर राज केसरी और माता अंजना के पुत्र थे. वहीं कुंती पुत्र भीम का जिक्र हनुमान जी के सौतेले भाई के रूप में मिलता है.  

पौराणिक कथाओं के अनुसार गर्भ से प्राणस्वरूप वायु के अंश से हनुमान का जन्म हुआ था. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.