Jan 17, 2024, 03:13 PM IST

क्या है प्रभु श्रीराम का असली नाम? बाद में किसने रखा राम नाम

Aman Maheshwari

सनातन धर्म में भगवान राम के बहुत से भक्त हैं. इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों से तैयारी चल रही है.

22 जनवरी 2024 मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. सभी लोगों की आस्था भगवान राम से जुड़ी हुई है.

वैसे तो सभी लोग भगवान राम के जीवन से परिचित हैं. लेकिन उनके असली नाम के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.

क्या आप भगवान राम का असली नाम जानते हैं कि उनका असली नाम क्या था. ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें इस बारे में पता होगा.

अगर आप भी भगवान राम के असली नाम के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए प्रभु श्री राम के असली नाम के बारे में आपको बताते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, भगवान राम का असली नाम "दशरथ राघव" था. जन्म के समय यहीं नाम रखा गया था.

बाद में नामकरण संस्कार के समय पर रघु राजवंश के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने राम नाम रखा था. रावण के वध के बाद भगवान का नाम रामचंद्र रखा गया.