Jun 5, 2024, 05:46 AM IST

चाणक्य ने बताया है ये 5 आदतें व्यक्ति की बर्बादी तय करती हैं?

Ritu Singh

चाणक्य नीति किसी इंसान की सफलता और बर्बादी का कारण भी बताती है. 

चाणक्य ने अपनी नितियों में बताया है कि कुछ आदते अगर किसी भी आदमी में हैं तो उसकी बर्बादी तय है.

सबसे पहली आदत चाणक्य के अनुसार नसीब है. जो भी व्यक्ति भाग्य पर निर्भर रहता है और कर्म नहीं करता, उसकी बर्बादी तय है.

तीसरी खराब आदत जो व्यक्ति का कहीं का नहीं छोड़ती वह है, समय पर काम न करना, क्योंकि समय बीतने पर अच्छा काम भी व्यर्थ होता है.

चौथा कारण है किसी भी बुरी चीज की लत. चाहे वह नशा हो या किसी बुरे कर्म में लगे रहना.

पांचवां सबसे बड़ी खराब आदत है खुद की शक्ति खुद को हमेशा कमतर आंकना या बहुत ज्यादा ओवर कॉफिडेंस का होना.

अगर चाणक्य की इन 5 आदतों को खुद से दूर कर लें तो आपकी सफलता तय है.