Oct 16, 2024, 07:33 AM IST

शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में खीर रखने का सही समय क्या है?

Ritu Singh

आज 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है और आज के दिन आसमान से अमृत टपकता है.

आज के दिन देव लक्ष्मी की पूजा के साथ खीर बनाने की परंपरा भी है.

और शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान के नीचे खीर रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है.

शरद पूर्णिमा की रात ईशान कोण में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें और पूजा के दौरान 2 दीपक जलाएं.

16 अक्टूबर को रात 08 बजकर 40 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 17 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 55 मिनट पर होगा.

आज रात  करीब 08:40 बजे के बाद खीर चंद्रमा की चांदनी में रख देनी चाहिए और अगले दिन सुबह प्रसाद को ग्रहण करें.

माना जाता है कि चंद्रमा का प्रभाव ठंडा होता है और यह भोजन के पौष्टिक गुणों को बढ़ा सकता है. 

माना जाता है कि चांद की रोशनी में खीर रखने से उसमें अतिरिक्त पौष्टिक गुण आ जाते हैं