Sep 12, 2024, 04:33 PM IST

इस समय कभी न जाएं मंदिर, बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

Aditya Katariya

हिंदू धर्म में मंदिरों का विशेष महत्व है.मान्यता है कि मंदिर में पूजा करने से मन शांत होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

हिंदू धर्म में मंदिरों का विशेष महत्व है.मान्यता है कि मंदिर में पूजा करने से मन शांत होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

कुछ ऐसे समय भी होते हैं जब मंदिर जाना अशुभ माना जाता है. आइए यहां जानें

सुबह का समय पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस समय वातावरण शांत होता है और मन एकाग्र रहता है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दोपहर का समय भगवान के आराम करने का समय होता है. इस समय भगवान भक्तों की प्रार्थना नहीं सुनते हैं.

कुछ मान्यताओं के अनुसार दोपहर के समय अशुद्ध शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. मंदिर जाने से इन शक्तियों पर असर पड़ सकता है.

रात के समय मंदिर में जाना अशुभ माना जाता है, क्योंकि रात को अंधेरा होता है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक होता है.

राहुकाल और यमघंटा जैसे अशुभ समय में मंदिर जाने से बचना चाहिए.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.